पानी के तेज बहाव में बह गया 12 साल पुराना पुल, बॉर्डर के ज़ीरो लाइन तक था कनेक्ट

वीडियो डेस्क। जम्मू में भारी बारिश के बाद गरडीगढ़ में बना एक पुल टूट गया। आपको बते दें कि ये पुल बबलियन गांव और दबरह गांव को जोड़ता था। इस पुल के टूटने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रह है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। जम्मू में भारी बारिश के बाद गरडीगढ़ में बना एक पुल टूट गया। आपको बते दें कि ये पुल बबलियन गांव और दबरह गांव को जोड़ता था। इस पुल के टूटने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रह है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि इस पुल की कनेक्टिविटी बॉर्डर के ज़ीरो लाइन तक जाती है। पूर्व विधायक रमन भल्ला ने बताया कि ये पुल 12-13 साल पहले बनाया गया था। आज इस पुल के टूटने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। 

Related Video