किराना दुकानदार ने कोरोना संक्रमण से बचने देसी जुगाड़ से बना दी गजब मशीन...ग्राहक 3 नहीं, 10 फीट दूर रहेंगे
कोरोना संक्रमण से बचने सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है..इसका 100% पालन कैसे करें, इसे लेकर दुकानदार अकसर चिंतित देखे जा सकते हैं, लेकिन एक गांव के छोटे-से दुकानदार ने ऐसी तरकीब लगाई कि ग्राहकों को दुकान के पास आने की जरूरत नहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। युवक ने साइकिल के पहिये..टेबल..तसला और रस्सी के जरिये ऐसा आविष्कार किया कि लोग कह रहे हैं कि जुगाड़ हो तो ऐसी।
नई दिल्ली. कहते हैं कि जहां चाह-वहां राह! संकट के समय में ही इंसान की बुद्धि की परीक्षा होती है। यह भी कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। कोरोना संक्रमण से बचने सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है..इसका 100% पालन कैसे करें, इसे लेकर दुकानदार अकसर चिंतित देखे जा सकते हैं, लेकिन एक गांव के छोटे-से दुकानदार ने ऐसी तरकीब लगाई कि ग्राहकों को दुकान के पास आने की जरूरत नहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। युवक ने साइकिल के पहिये..टेबल..तसला और रस्सी के जरिये ऐसा आविष्कार किया कि लोग कह रहे हैं कि जुगाड़ हो तो ऐसी। कोरोना संक्रमण से बचने यह एक उदाहरण है। आप और भी कई तरीके निकाल सकते हैं संक्रमण से बचने।