लोग घरों में कैद, स्विमिंग पूल में तैराकी के मजे ले रहे बंदर
बंदरों ने एक सोसायटी के स्विमिंग पूल पर कब्जा कर लिया है और बड़े मजे के साथ घर की बालकनी से छलांग लगाकर पूल में नहा रहे हैं। तेज गर्मी में बंदरों के लिए पूल की यह सुविधा बहुत राहत लेकर आई है।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है और इसी के साथ देश में जानवरों की चांदी हो गई है। सड़क पर कुत्तों का राज है और समुंदर पर मछलियों का। इससे पहले मुंबई में समुद्र के किनारे डॉलफिन मछली कलाबाजियां करती देखी गई थी। देशभर में सड़क पर कुत्ते मस्तमौला होकर घूम रहे हैं। जंगल से सटे कई इलाकों में तो हिरण शहर में भी आ रहे हैं। इस बीच बंदर इन सभी जानवरों से एक कदम आगे निकल गए हैं। इन बंदरों ने एक सोसायटी के स्विमिंग पूल पर कब्जा कर लिया है और बड़े मजे के साथ घर की बालकनी से छलांग लगाकर पूल में नहा रहे हैं। तेज गर्मी में बंदरों के लिए पूल की यह सुविधा बहुत राहत लेकर आई है।
अप्रैल का महीना लगभग आधा गुजर चुका है और गर्मी का मौसम भी आ चुका है। हालांकि सभी लोग घर के अंदर कैद हैं। इस वजह से गर्मी के प्रकोप की तरफ लोगों का ध्यान नहीं जा रहा है। पर बंदर इस गर्मी से परेशान हैं और उन्होंने इससे निजात का मार्डन तरीका भी ढूढ़ लिया है। आमतौर पर इंसान ही जानवरों के आशियाने पर कब्जा करते नजर आते हैं, पर अबकी बार बंदरों ने स्विमिंग पूल में कब्जा करके इसका बदला ले लिया है।