सावन में भाई के आने का इंतजार कर रहीं थीं बहनें, लेकिन सरहद से खबर आई शहादत की

वीडियो डेस्क। देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया। उधम सिंह नगर के किच्छा के ग्राम गौरीकला निवासी जवान देव बहादुर के शहीद होने की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम गणमान्य लोगों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। 

/ Updated: Jul 19 2020, 07:56 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया। उधम सिंह नगर के किच्छा के ग्राम गौरीकला निवासी जवान देव बहादुर के शहीद होने की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम गणमान्य लोगों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उधम सिंह नगर किच्छा  के निकटवर्ती ग्राम गौरीकला निवासी शेर बहादुर का 24 वर्षीय पुत्र देव बहादुर वर्ष 2016 में भारतीय सेना में गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हुआ था और वर्तमान में उसकी तैनाती लेह लद्दाख में चल रही थी। रविवार की सुबह देव बहादुर के शहीद होने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शहीद देव बहादुर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए किच्छा विधायक सहित तमाम राजनैतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व सैकड़ों लोगों का उनके निवास पर तांता लगा हुआ है।