तैयार हो जाइये इस नजारे को आंखों में भरने के लिए, एक बार ही दिखती है ये खूबसूरती

वीडियो डेस्क। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में सिदापुर तालुक में मौजूद है देश का तीसरा सबसे ऊंचा जोग वॉटरफॉल। इसकी उंचाई 833 फीट है यहां पर एक साथ 4 झरने गिरते है, 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में सिदापुर तालुक में मौजूद है देश का तीसरा सबसे ऊंचा जोग वॉटरफॉल। इसकी उंचाई 833 फीट है यहां पर एक साथ 4 झरने गिरते है, जिनके नाम राजा, रानी, रोरर और रॉके। बारिश के मौसम आमतौर पर यहां 5000 हजार लोग पहुंचते थे लेकिन कोरोना ने प्रकृति की इस खूबरसूरती से लोगों को दूर कर दिया। घर बैठे आप प्रकृति से मलिए। कोरोना की वजह से अब यहां 300 पर्यटक ही पहुंच रहे हैं

Related Video