इस युवक ने हेलमेट नहीं पहना था, गुस्साए पुलिसवाले ने माथे में ठोंक दी बाइक की चाबी

दिल दहलाने वाला यह वीडियो उत्तराखंड के रूद्रपुर का है। यह युवक सोमवार रात करीब 8 बजे अपने पड़ोसी के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहा था। तभी चेकिंग के दौरान उसे हेलमेट नहीं पहने पर रोक लिया गया। मामूली बहस होने पर एक पुलिसवाले को इतना गुस्सा आया कि उसने युवक का दिमाग ठिकाने लगाने उसके माथे में चाबी ठोक दी।

Share this Video

उधमसिंहनगर, उत्तराखंड. दिल दहलाने वाला यह वीडियो रूद्रपुर का है। यह युवक सोमवार रात करीब 8 बजे अपने पड़ोसी के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहा था। तभी चेकिंग के दौरान उसे हेलमेट नहीं पहने पर रोक लिया गया। मामूली बहस होने पर एक पुलिसवाले को इतना गुस्सा आया कि उसने युवक का दिमाग ठिकाने लगाने उसके माथे में चाबी ठोक दी। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया। स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल भी लोगों के बीच पहुंचे। मामला बिगड़ते देख एसएसपी ने दरोगा सहित 3 सीपीयू कर्मियों (सेंट्रल पुलिस यूनिट) को निलंबित कर दिया। बताते है कि दीपक नामक यह जैसे ही इंदिरा चौक पर पहुंचा, उसे पुलिसवालों ने रोक दिया। मामूली बहस के बाद एक पुलिसवाला उग्र हो गया और उसने बाइक की चाबी छीनकर दीपक के माथे में ठोक दी। इससे युवक घायल हो गया।

Related Video