वर्दीवाला 'मसीहा', झुग्गी के 250 भूखे लोगों को खाना खिलाता है ये दिल्ली का ये इन्स्पेक्टर
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने भी यह वीडियो शेयर किया है। यादव जी दिल्ली के इंदिरापुरम इलाके में रहते हैं और रोजाना 250 भूखे लोगों के लिए अपने हाथ से खाना बनाते हैं। इतना ही नहीं यादव जी झुग्गी-झोपड़ी में जाकर जरूरतमंदों के बीच खाना बांटते भी हैं। यादव जी खाना खिलाने के बाद नौकरी भी कर रहे हैं, जो कि तारीफ के काबिल है।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कहर के चलते सरकार ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। जिसके कारण गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। इन लोगों के पास ना तो रोजगार है और ना ही पहले से जमा किए गए पैसे, जिनके जरिए ये अपने खाने का इंतजाम कर सकें। इन लोगों की मदद के लिए कई नेता और बड़ी हस्तियां आगे आई हैं। सरकार भी गरीब लोगों को राशन उपलब्ध करा रही है। इस बीच दिल्ली के पुलिस इंस्पेक्टर यादव जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इंस्पेक्टर साहब गरीब लोगों के लिए खाना बनाते दिख रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने भी यह वीडियो शेयर किया है। यादव जी दिल्ली के इंदिरापुरम इलाके में रहते हैं और रोजाना 250 भूखे लोगों के लिए अपने हाथ से खाना बनाते हैं। इतना ही नहीं यादव जी झुग्गी-झोपड़ी में जाकर जरूरतमंदों के बीच खाना बांटते भी हैं। यादव जी खाना खिलाने के बाद नौकरी भी कर रहे हैं, जो कि तारीफ के काबिल है।