
BSF की बहादुर बेटियाँ बॉर्डर पर अलर्ट, नेहा भंडारी की टीम ने ऑपरेशन सिंदूर में किया कमाल
जम्मू इंटरनेशनल बॉर्डर से स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट। भारत-पाक सीमा पर तैनात हैं BSF की महिला कमांडोज़ — जो आने वाली अमरनाथ यात्रा के चलते चौकसी और सुरक्षा का मोर्चा संभाले हुए हैं। नेहा भंडारी, असिस्टेंट कमांडेंट, BSF, ने Operation Sindoor में अपनी कंपनी का नेतृत्व किया।उन्होंने बताया कि ये एक सामूहिक ऑपरेशन था, जिसमें पूरी बटालियन और सेक्टर का अहम योगदान रहा।