
PM Modi Gujrat Visit: मोदी के भव्य रोड शो की ऐतिहासिक तस्वीरें
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आज का दिन बेहद खास रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य रोड शो किया। सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, मोदी-मोदी के नारों की गूंज और चारों तरफ देशभक्ति का माहौल – यह नज़ारा देखने लायक था।हज़ारों की भीड़, फूलों की वर्षा, तिरंगे लहराते लोग और जोश से भरी जनता – इस रोड शो ने बता दिया कि पीएम मोदी का जनसमर्थन कितना विशाल है।