रात को सड़क पर एक लड़की ने जो किया उसे देख हैरान रह गए लोग, मदहोशी में भूल गई वो सबकुछ

शुकवार रात जब लोगों ने जयपुर की सड़कों पर एक लड़की को नशे में धुत्त अजीबो-गरीब हरकतें करते देखा तो वह हैरान थे। अचानक युवती बीच चौराहे पर अपनी कार रोक दी। फिर गाड़ी का म्यूजिक तेज करके शॉर्ट ड्रेस में डांस करने लगी और अपना पोज देने लगी।

Share this Video

जयपुर, (राजस्थान). अभी तक आपने शराब के नशे में हंगामा करते हुए किसी युवक को देखा होगा। लेकिन शुकवार रात जब लोगों ने जयपुर की सड़कों पर एक लड़की को नशे में धुत्त अजीबो-गरीब हरकतें करते देखा तो वह हैरान थे। अचानक युवती बीच चौराहे पर अपनी कार रोक दी। फिर गाड़ी का म्यूजिक तेज करके शॉर्ट ड्रेस में डांस करने लगी और अपना पोज देने लगी। जब राहगीरों ने उसको ऐसा करने से मना किया तो वह लोगों के ऊपर पर भड़क गई। फिर उनको गालियां देने लगी। देखते ही देखते सड़क पर जाम लग गया। लोग उसका वीडियो बनाते रहे और वह हरकतें करती रही। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले वह वहां से चली गई। लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Video