सास-बहू के बीच जबरदस्त फाइट का VIDEO: दीवार फांद सासू मां को बहू ने दबोचा..., रोता रहा 5 साल का बच्चा

सास बहू और ननद की फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वी़डियो राजस्थान के झुंझुनूं का है। 5 साल का बच्चा बिलखता रहा और एक दूसरे पर लाल घूंसों और चप्पलों से वार करती रहीं सास बहू।  लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। राजस्थान के झुझुनूं जिले से फुल फैमिली ड्रामे का वीडियो सामने आया है। सास, बहू, ननद में इतना झगड़ा हो गया कि लोगों ने जमकर वीडियो बनाए। घर के आंगन में कोई किसी के डंडे मार रहा था तो कोई किसी पर लातें मार रहा था । इन झगड़ों में पांच साल के एक बच्चे की शामत आ गई। उसके भी डंडे और चप्पल पड गई। यह पूरा घटनाक्रम तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है लेकिन इसके र्वीिडयो अब सामने आ रहे है और तेजी से वायरल भी रहे हैं। दरअसल झुंझुनूं शहर में चूरू बाईपास पर रहने वाले इरफान की शादी करीब करीब सात साल पहले लांबा गांव की शबीना के साथ हुई थी। शादी के दो साल बाद बेटा हुआ। लेकिन कुछ समय के बाद विवाद हो गया और इरफान पर शबीना ने दहेज प्रताडना एवं अन्य धाराओं में केस कर दिया। केस कोर्ट में चल रहा है लेकिन इस बीच दोनो पक्षों में विवाद हो गया। शबीना की सास का कहना है कि वह जबरन दीवार कूदकर घर में घुस गई। कमरों के लॉक तोडने लगी। विरोध दर्ज कराया तो पांच साल के बच्चे को आगे कर दिया। उसे बाहर लाकर समझाने की कोशिश की तो लातें मारी। इस पर शबीना ने आरोप लगाया कि उसेे डंडों और चप्पलों से पीटा गया। इस पूरे घटनाक्रम के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं । पुलिस ने फिलहाल शिकायतें ली हैं। दोनो पक्षों से पूछताछ की गई है। 

Related Video