कैमिकल से भरे कंटेनर में लगी भयानक आग, कम पड़ गईं दमकलें, देखें हादसे का VIDEO

वीडियो डेस्क। जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर कोटपूतली में मंगलवार सुबह फ्लाई ओवर से गुजर रहा एक कंटेनर बेकाबू होकर नीचे गिर गया। कंटेनर ने कैमिकल भरा हुआ था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची जेसीबी व क्रेन की सहायता से पुलिस सर्विस लेन से कंटेनर को हटाया तभी केमिकल में रिसाव हो गया और कंटेनर में भीषण आग लग गई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर कोटपूतली में मंगलवार सुबह फ्लाई ओवर से गुजर रहा एक कंटेनर बेकाबू होकर नीचे गिर गया। कंटेनर ने कैमिकल भरा हुआ था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची जेसीबी व क्रेन की सहायता से पुलिस सर्विस लेन से कंटेनर को हटाया तभी केमिकल में रिसाव हो गया और कंटेनर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कंटेनर पूरी तरह से आग की तेज लपटों से घिर गया और धू धू कर जलने लगा। इससे सैंकड़ों की संख्या में लोग इकट्‌ठा हो गए। धमाकों से आवाज से लोगों में अफरा तफरी मच गई। इतना ही नहीं आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने में दमकल भी कम पड़ गईं। करीब एक से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। इससे जयपुर दिल्ली हाईवे पर एक तरफा यातायात जाम रहा। पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।

Related Video