जहां देखो वहीं तिरंगा... आजादी के महापर्व से पहले जयपुर का मंत्रमुग्ध करने वाला नजारा, देखें Video

जयपुर शहर की जनता सड़कों पर उतर रही है। जयपुर में अब तक दिवाली के बाद यह पहला मौका है जब बाजारों और मॉन्यूमेंट को इस तरह से तीन से चार दिन के लिए सजाया गया है। जयपुर मे ंजहां नजर जाएगी वहीं तिरंगा दिखाई देगा

/ Updated: Aug 14 2022, 02:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। आजादी के महापर्व से 2 दिन पहले जयपुर शहर तिरंगे की रोशनी में नहाया हुआ है।  दुल्हन की तरह सजे जयपुर में प्रमुख बाजारों, मॉन्यूमेंट और बड़े भवनों को तिरंगे की रोशनी में सजाया गया है।  फिर चाहे शहर में स्थित ईसरलाट हो या फिर विधानसभा का भवन, अल्बर्ट हॉल हो या फिर स्टेच्यू सर्किल, शहर के बाजारों में भी भव्य प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही तीन रंग की रोशनी की गई है।  सोडाला एलिवेटेड पुलिया पर की गई 3 रंग की रोशनी को देखने के लिए जयपुर शहर की जनता सड़कों पर उतर रही है। जयपुर में अब तक दिवाली के बाद यह पहला मौका है जब बाजारों और मॉन्यूमेंट को इस तरह से तीन से चार दिन के लिए सजाया गया है।