जोधपुर में भारी बारिश: स्कूल बंद... सड़कों पर भरा पानी, तैरते दिखे वाहन, डूब गई सब्जी मंड़ी, देखें Video

राजस्थान के जोधपुर में भारी बारिश के बाद  कलेक्टर ने सुबह आदेश जारी कर सरकारी और निजी सभी स्कूलों  को बंद करने का आदेश दिया है। जोधपुर में 12 घंटे में इतनी बारिश हुई कि पूरे शहर में पानी भर गया है

/ Updated: Jul 26 2022, 10:21 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान है। अब तक पिछले सालों की तुलना में करीब पचास फीसदी बारिश ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में कई जिलों की हालत तो बेहद खराब है। जोधपुर में सोमवार रात आठ बजे से बारिश का दौर लगातार जारी है। सवेरे आठ बजे तक जोधपुर के में आठ इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। सवेरे हालात इतने खराब हो गए कि कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए। आगामी कुछ घंटों तक ये ही हालात बने रहते हैं तो फिर सेना को बुलावा भेजा जा सकता है। कई क्षेत्रों में पानी की निकासी बंद हो गई है और पानी घरों में घुसना शुरु हो गया है।  दो कारें बह गई हैं। दुपहिया वाहनों को घरों के बाहर रस्सों से बांधने तक की सूचनाएं हैं। जोधपुर में रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, जालोरी गेट चौराहा, महामंदिर क्षेत्र, रामनगर, सुल्ताना नगर, शोभावतों की ढाणी समेत आसपास के कई कस्बों में पानी भर गया है। शहर के सभी नाले ओवर फ्लो हैं। भदवासिया मंडी में पानी भरने से आज सुबह सब्जी की बिक्री नहीं हो सकी। सब्जी खरीदने के लिए कोई नहीं आया। शहर में जगह जगह एसडीआरएफ को टीमें भी तैनात की है। कलेक्टर हिमांशु गुप्ता खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।