सरपंच का इलेक्शन लड़ रही पत्नी का परिचय कराते वक्त गुस्से में बिफरा पति, 'आज बेइज्जती हो गई '


चुनाव प्रचार के लिए निकले पति-पत्नी के बीच बीच रास्ते झगड़ा हो गया। पति ने पत्नी को सरेआम फटकार दिया। यह वीडियो राजस्थान का बताया जाता है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Share this Video

जयपुर, राजस्थान. यह वीडियो राजस्थान का बताया जाता है। यह महिला सरपंच का इलेक्शन लड़ रही है। पति और पत्नी चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। इस बीच पति ने फेसबुक पर वीडियो लाइव किया। शख्स अपनी पत्नी का परिचय कराते हुए बताता है कि वो सरपंच का इलेक्शन लड़ रही है। इस बीच पति को महसूस होता है कि पत्नी किसी भी बात पर रिप्लाई नहीं कर रही है। यह देखकर पति नाराज हो उठा। उसने सरेआम पत्नी को धमकी दे डाली। उसने इसे अपनी बेइज्जती माना। उल्लेखनीय है कि यहां वोटिंग 17 जनवरी, 22 जनवरी और 29 जनवरी को होनी है।

Related Video