दलित छात्र की मौत मामला, राजनीतिक दबाव से बैकफुट पर गहलोत सरकार, बड़े ऐलान की तैयारी में

जयपुर में एक छात्र नेता ने आमरण अनशन शुरु कर दिया है। उधर सांसद किरोडी लाल समेत अन्य कुछ नेता जालोर में ही हैं। उनकी भी यही मांग है। वहीं जालौर की घटना पर अब रास्थान की अशोक गहलोत सरकार भी बैकफुट पर आ गई है।

/ Updated: Aug 17 2022, 01:36 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। भाजपा, रालोपा, दलित संगठनों और उसके बाद अपनी ही पार्टी नेताओं के निशाने पर आने के बाद अब अशोक गहलोत सरकार बैक फुट पर आती दिख रही है। सरकार ने दलित परिवार के बच्चे को पांच लाख रुपए की मदद का वादा किया था, इसे बढ़ाने की तैयारी कर ली गई हैं। अब पच्चीस लाख रुपए देने की बात कही जा रही है। इनमें पांच लाख रुपए सरकार की ओर से और बाकि बीस लाख रुपए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से देन की बात कही गई है। इस बारे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पूरे मामले की जानकारी ली है और उन्होनें निर्देश दिए हैं कि सहायता की जाने वाली रकम को बढ़ाया जाए। साथ ही पीडित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए। दोनो मांगों के बारे में परिवार को भी जानकारी दे दी गई है। डोटासरा का कहना है कि उम्मीद है कि जल्द ही अब मामला शांत हो जाएगा ।