श्रीगंगानगर में भयानक बारिश: घर छोड़ने लगे लोग, कर्फ्यू जैसे हालात...देखिए दहशत का Video

श्रीगंगानगर में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। बाजार पूरी तरह बंद हैं। स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए हैं। कलेक्टर ने मदद के लिए सेना को बुलाया है। डर के चलते लोग अपने घरों को छोड़ने लगे हैं।
 

/ Updated: Jul 15 2022, 02:28 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

श्रीगंगानगर, वैसे तो पूरे राजस्थान में भारी बारिश हो रही है, लेकिन श्रीगंगानगर में जिस तरह से मूसलाधार बारिश हो रही है, उसने लोगों की दहशत में डाल दिया है।  शहर में बाढ़ जैसे हालात बनने पर बाजार पूरी तरह बंद हैं। आलम यह हो गया है कि लोग अपने घरों से पलायन करने लगे हैं।  हालात बिगडने पर जिला कलक्टर ने सेना को बुलवाया। एनडीआरएफ, नगरपरिषद के कर्मचारी, यूआईटी के कर्मचारी व होमगार्ड के जवान लोगों की मदद करने में जुट हुए हैं।

स्कल-कॉलेज हुए बंद, सेना ने संभाला मोर्चा
दरअसल, श्रीगंगानगर में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। जिसने पूरा जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों और कोचिंग सेंटर को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी एजुकेशन संस्थान आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। साथ ही निचले इलाके में रहने वालों को सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा गया है।  शहर के मुख्य मार्गों के अलावा पुरानी आबादी सहित अन्य निचले इलाके में पांच फुट पानी भर गया। पानी घरों व दुकानों में जा घुसा गया। जिससे जनजीवनप अस्त व्यस्त हो गया।   भारी बारिश के बाद हालात बिगडऩे पर जहां सेना को बुलाया गया। वहीं चिकित्सा विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है।