मां ने की अपने 11 महीने के बच्चे को चोरी... भटकता रहा पिता, CCTV ने किया खतरनाक साचिश का खुलासा

बच्चे के पिता ने इस मामले में केस दर्ज कराया था, मामला राजस्थान में बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल जेके लोन अस्पताल का मामला है । बच्चे के पिता विक्रम सिंह ने के केस करवाया  हैं। मां ही अपने बीमार बच्चे को लेकर फरार हो गई।

/ Updated: Sep 04 2022, 12:21 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। क्या कोई मां अपना ही बच्चा चोरी कर सकती है? इस सवाल का जवाब जरूर ना होगा ।लेकिन जयपुर में ऐसा हुआ है।  एक मां ने अपने 11 महीने के बच्चे को अस्पताल से चोरी कर लिया और  चुपचाप लेकर जिला भी पार कर चुकी थी।  लेकिन सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने मां और बच्चे दोनों को बरामद कर लिया है।  बच्चे के पिता ने इस मामले में केस दर्ज कराया था, मामला राजस्थान में बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल जेके लोन अस्पताल का मामला है । बच्चे के पिता विक्रम सिंह ने के केस करवाया  हैं।

विक्रम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने 11 महीने के बच्चे को दिखाने के लिए जेके लोन अस्पताल आया था।  उसकी मां उसके साथ ही थी । जैसे ही वह दवाइयां लेने बाहर गया मां बेटे को लेकर गायब हो गई । विक्रम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी को लगातार फोन लगाता रहा  लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।  पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने जेके लोन अस्पताल से लेकर सिंधी कैंप ,रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले ।

जांच पड़ताल में सामने आए कि महिला बस में बैठकर रवाना होती हुई दिखाई दी । बस को गौर से देखा तो पता चला कि बस सीकर जिले की तरफ जा रही है । पुलिस ने सीकर में नाकाबंदी कर बस को रोका और महिला एवं उसके बच्चे को बरामद कर लिया । जांच पड़ताल में सामने आया कि विक्रम सिंह की शादी कुछ समय पहले असम की एक महिला से हुई थी । दलालों के जरिए यह शादी कराई गई थी । दंपत्ति के बीच में काफी समय से मनमुटाव चल रहा था।  इसी कारण महिला अपने बेटे को लेकर वहां से चली गई।  अब पुलिस पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।