Video: वकील हंसराज मावलिया का अंतिम संस्कार, लगे शहीद अमर रहे व SDM-SHO के मुर्दाबाद के नारे

वकील हंसराज मावलिया ने एसडीएम राकेश कुमार पर भ्रष्टाचार व थानाधिकारी घासीराम पर धमकाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार दोपहर को एसडीएम कोर्ट में ही खुद पर पैट्रोल डालकर आग लगा ली थी। हंसराम मावलिया का अंतिम संस्कार रविवार को हुआ 

/ Updated: Jun 12 2022, 05:06 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे में एसडीएम राकेश कुमार व थानाधिकारी घासीराम मीणा पर भ्रष्टाचार व धमकाने का आरोप लगाते हुए  गुरुवार को आत्मदाह करने वाले वकील हंसराज मावलिया का अंतिम संस्कार रविवार को मातमी माहौल में हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग वकील की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। जो शहीद हंसराज अमर रहे तथा एसडीएम व एसएचओ के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चले। अंत्येष्टि स्थल पर भी वकील के जयकारों के बीच ही बेटे ने मुखग्नि देकर पिता की दाह क्रिया की।

इस दौरान पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया, माकपा राज्य सचिव अमराराम, कांग्रेस नेता सुभाष मीइससे पहले देर रात को जिला प्रशासन व प्रदर्शनकारियों के बीच मांगों पर सहमति बनने पर भी  मृतक का शव सुबह तक धरना स्थल पर ही रखा गया। सुबह करीब आठ बजे शव को घर ले जाया गया। जिसके बाद एकबारगी तो घर में कोहराम मच गया। परिजन रो- रोकर बेसुध हो गए। बड़ी मुश्किल से परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए वकील की अंतिम यात्रा निकाली गई। जो जहां से भी गुजरी वहीं देखने वाले लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सहित कई जनप्रतिनिधी व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अभिभाषक संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मौजूद रहे।