राजस्थान में बड़ा हादसा: कुंड में नहाने उतरे 4 मासूम, एक एक कर बाहर आईं लाशें

हादसा राजस्थान के अजमेर के पीसांगन में हुआ। यहां नया गांव प्रतापपुरा के रहने वाले 4 बच्चे देर रात घर में बंधने वाले पशुओं को चराने के लिए खेतों की तरफ से निकले थे।  डूबने से गोपाल (15), भोजराज (13) सोनू (13) और गोदा (13) की मौत हो गई।

/ Updated: Sep 28 2022, 12:43 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  राजस्थान के अजमेर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां खेत में बने कुंड में नहाने के लिए उतरे 4 मासूमों की मौत हो गई। चारों बच्चे आपस में पड़ोसी थे। जो देर रात पशुओं को चराने के लिए खेत में गए थे। इसी दौरान उन्होंने नहाने का मन बनाया। शुरुआत में जब एक मासूम नीचे उतरा तो वह डूबने लगा। इसके बाद एक-एक कर अन्य तीनों भी पानी में उतर गई जिसके बाद चारों की मौत हो गई। देर रात 11:00 बजे हुए इस हादसे के बाद आज सुबह करीब 4:00 बजे के लगभग 4 बच्चों के शव निकाले जा सके। फिलहाल शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएंगे।

दरअसल हादसा अजमेर के पीसांगन में हुआ। यहां नया गांव प्रतापपुरा के रहने वाले 4 बच्चे देर रात घर में बंधने वाले पशुओं को चराने के लिए खेतों की तरफ से निकले थे। उसी दौरान उन्होंने नहाने का मन बना लिया। डूबने से गोपाल (15), भोजराज (13) सोनू (13) और गोदा (13) की मौत हो गई। काफी देर तक जब बच्चे अपने घर पर नहीं लौटे तो परिजन तुरंत खेतों में पहुंच गए। इसके बाद कुंड के पास रखे कपड़ों के आधार पर उन्हें पता चला कि बच्चे पानी में नहाने के लिए उतर गए हो और इसके बाद डूब गए हो। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस को भी बुलाया गया। घटना की सूचना मिलते ही देर रात प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया। 

सिविल डिफेंस ने करीब 1 घंटे तक पानी में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन कोई भी हल नहीं निकला। इसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस ने प्लान किया कि कुंड में भरे पानी को बाहर निकाला जाए। जिससे कि शवों को बाहर निकाला जा सके। इसके बाद करीब 2 से 3 घंटे तक यह काम हुआ। जिसके बाद अलसुबह करीब 4:00 से 5:00 के बीच शव निकाले जा सके। फिलहाल अजमेर के हॉस्पिटल में परिजनों और उनके रिश्तेदारों की भारी भीड़ मौजूद है। यहां से बच्चों के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप देंगे।