Shocking Video: घर के बाहर सो रहे स्ट्रीट डॉग के सिर को पत्थर से कुचला, कुत्ते को तड़पते हुए देखता रहा हत्यारा

राजस्थान के जयपुर से ये दिल दहला देने वाली घटना है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जहां एक व्यक्ति कुत्ते के सिर पर बड़े से पत्थर से प्रहार करता दिखाई दे रहा है। कुत्ते ने वहीं तड़पकर प्राण त्याग दिए

Share this Video

जयपुर। कुछ दिन पहले जोधपुर के एक सरकारी डॉक्टर ने भूख से व्याकुल एक स्ट्रीट डॉग को रौंगटे खड़े करने वाली सजा दी। उसने अपनी कार से डॉग का मंुंह बांधा और उसे पांच किलोमीटर तक दौड़ाया, घसीटा। डॉग की जान तो बच गई लेकिन वह जीवन भर के लिए अपंग हो गया। हांलाकि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और अब जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन जयपुर में इससे भी बड़ा मामला सामने आने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज तक नहीं किया है। जबकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है और इस बार तो एक डॉग की हत्या ही कर दी गई है वह भी बेहद निमर्म तरीके से। 

चार साल से कॉलोनी की सड़कों पर रह रहा था जर्मन शेपर्ड ब्रीड का डॉग
जयपुर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। 24 सितंबर की यह घटना है और अब इसके सीसी फुटेज सामने आने पर यह पूरा मामला सामने आया है। डॉग्स के लिए काम करने वाली सोशल एक्टिविस्ट मरियम ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि एक कुत्ते की जान ले ली गई। उसके फुटेज देखकर तो मैं घंटों रोती ही रही। सिद्धार्थ कॉलोनी में रहने वाले नरेश कुमार ने हमे जानकारी दी। बताया कि नजदीक ही रहने वाले रामचंद्र नाम के एक व्यक्ति बेरहमी से कुत्ते को मार दिया। कुत्ता वहीं रहता था। सुबह शाम कॉलोनी वाले उसे खाना दे देते थे। वह करीब पांच साल का था। चार साल पहले किसी ऑनर ने उसे छोड़ दिया था। 24 की रात को जब वह करीब आठ बजे कॉलोनी में सो रहा था तो उसके सिर में भारी भरकम पत्थर करीब दस फीट दूर से फेंका गया। दो मिनट तक वह तड़पता रहा। हत्यारा उसे देखता रहा। कुछ देर में उसकी जान चली गई। 

जयपुर की पुलिस ने भी फुटेज देखने के बाद भी सिर्फ शिकायत ही दर्ज की है। जबकि नामदज आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की जा रही हैं। फुटेज में सब साफ दिखने के बाद भी पुलिस कह रही है कि हम इसकी जांच कर रहे हैं ।

Related Video