Video: नहीं पचे दही बड़े, 200 से ज्यादा लोगों का हुआ बुरा हाल...मचा हड़कंप

मृत्यु भोज में दही बड़े खाने के बाद लोगों को उल्टी-दस्त के शिकायत हुई। 200 लोग अस्पताल में भर्ती हुई हैं। राजस्थान के करौली मेें एक गांव मृत्युभोज में खाया था खाना 

/ Updated: Jun 16 2022, 09:47 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के करौली जिले से फूड प्वाइजनिंग का एक बड़ा केस सामने आया है।  पिछले दिनों करौली जिले में ही दूषित पानी पीने से डेढ़ सौ से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे थे , उनमें से कई महिलाएं और बच्चे 3 से 4 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे । इस मामले के निपटने के  कुछ दिन बाद ही अब दही बड़े खाने के बाद 200 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली है।  घटनाक्रम करौली जिले के टोडाभीम कस्बे में स्थित  सांकरवाड़ा गांव का है।  यहां पर आयोजित हुए एक मृत्यु भोज में दही बड़े खाने के बाद लोग अस्पताल पहुंचे थे ।  मृत्यु भोज का कार्यक्रम सोमवार शाम को आयोजित किया गया था।  गांव में ही रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत के बाद उनके परिजनों ने यह भोज आयोजित किया था।  कई गांवों को इसके लिए निमंत्रण दिया गया था । बताया जा रहा है कि भोजन के लिए दोपहर में ही दही बड़े तैयार कर लिए गए थे रात को भोजन में  लोगों ने इसे खाया। लेकिन धीरे धीरे लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद अस्पताल में मरीजों का ढेर लग गया। चिकित्सकों की टीम बुलाई गई। टीम ने दही वड़े का सैंपल लिया है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही।मृत्यु भोज में दही बड़े खाने के बाद हुए उल्टी-दस्त के शिकारदो दर्जन से ज्यादा लोग अब भी अस्पताल में भर्ती 
गांव में मच गया हड़कंप करौली के टोडाभीम कस्बे में स्थित गांव की घटना