ईंट भट्टा मालिक पर मजूदरों को बंधक बनाने का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा
राजस्थान के राजसमंद के झोप ग्राम पंचायत में यूपी के कुछ मजदूर काम कर रहे थे जिन्होंने ईंट भट्टा मालिक के ऊपर बंधन बनाने का आरोप लगाया लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो नजारा कुछ और ही था। मजदूरों ने सच बताया।
राजसमंद जिले के झोर ग्राम पंचायत में श्रीराम ईंट उद्योग के मालिक रतनलाल शर्मा के खिलाफ यूपी के मजूदरों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि हम मजदूरों को यहां पर बंधक बना कर रखा है और ईंट भट्टा मालिक हमें पैसे नहीं दे रहा है। इस ऑनलाइन शिकायत पर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और रात में ही आमेट तहसीलदार देवाराम गमेती सहित अन्य मौके पर पहुंचे। प्रशासन मौके पर पहुंचा तो सच का पता चला। पैसे हड़पने के लिए किसी ने मालिक के खिलाफ झूठी शिकायत दी थी। सी भी मजदूर को बंधक नहीं बनाया गया था बल्कि समय पर पैसे और छट्टी भी दी जा रही थी। मजदूरों से बातचीत की गई तो बताय कि मालिक द्वारा समय समय पर मजदूरों को हमारी मेहनत का पैसा दिया जाता है। उत्तर प्रदेश के सभी मजूदरों को प्रसासन द्वारा ट्रेक्टर में सामग्री के साथ आमेट रेन बसेरे पर ले जाया गया जहां से उन्हें अगले दिन उनके गांव के लिए रवाना कर दिया गया।