नागौर में पेशी पर आए गैंगस्टर को गोलियों से भूना, तड़ातड़ फायरिंग का देखिए CCTV फुटेज

राजस्थान के नागौर इलाके के कुख्यात गैंगस्टर संदीप शेट्टी की  कोर्ट में पेशी के दौरान लाते समय गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। यसंदीप को पेशी के लिए पुलिस की गाड़ी से नीचे उतारा गया तभी कुछ शूटर्स ने उस पर दनादन फायर शुरू कर दिए।

/ Updated: Sep 19 2022, 07:56 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में कोर्ट परिसर में आज सरेआम गोलियों से भूनकर की गई गैंगस्टर संदीप शेट्टी की हत्या को लेकर आरएलपी सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल ने फिर गैंगस्टर आनंदपाल को याद किया है। उन्होंने प्रेस को दिए बयान में कहा कि घटना ने वसुंधरा राजे सरकार के समय की गुढा भगवानदास की घटना याद दिला दी। जिसमें गैंगस्टर आनंदपाल ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक पुलिसकर्मी को शहीद किया था। उन्होंने घटना को सरकार व पुलिस प्रशासन की नाकामी बताया। कहा कि जब विधानसभा चल रही हो तब कोर्ट परिसर में हत्याकांड सरकार, पुलिस तथा खूफिया तंत्र की विफलता है।

कलक्टर की बजरी माफिया से मिलीभगत, एसपी व कोतवाल सहित हो कार्रवाई
उन्होंने कहा कि नागौर में हत्याकांड एसपी व कलेक्टर के घर से 50 मीटर की दूरी पर हुआ। ऐसे में शहर के कोतवाल के साथ कलक्टर व एसपी की भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। ये उनकी और सरकार की विफलता है। जिसकी वजह से नागौर जैसे शांत शहर में गैंगवार फिर पनप रही है। बेनीवाल ने कलक्टर पर बजरी माफिया को संरक्षण देने के भी गंभीर आरोप गए। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की कमी से नागौर अपराधियों की ऐशगाह बन गया है। गैंगवार पहले की तरह बढ़ रही है। नौजवान भी अपराधियों को आदर्श मानने लगे हैं। ऐसे में उन्हें बचाने की जरुरत है।

पेशी पर लाते समय हुई हत्या
गौरतलब है कि नागौर इलाके के कुख्यात गैंगस्टर संदीप शेट्टी की आज कोर्ट में पेशी के दौरान लाते समय गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। यहां जब संदीप को पेशी के लिए पुलिस की गाड़ी से नीचे उतारा जा रहा था तभी एक गाड़ी में सवार कुछ शूटर्स ने उस पर दनादन फायर शुरू कर दिए। जिसे देख एकबारगी पुलिस भी पीछे हट गई। गोलियों की आवाज से पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जिसका फायदा उठाते हुए शूटर्स गैंगस्टर संदीप शेट्टी के शव को भी अपने साथ ले लिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस घटना में संदीप शेट्टी को कई गोलियां लगी है। घटना के बाद इलाके में नाकाबंदी भी करवाई गई है। लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि इससे पहले ऐसा ही एक मामला राजधानी नई दिल्ली में आया था। जहां भी कोर्ट परिसर में गोली चली थी।