राजस्थान: बेटे ने 70 साल के पिता को घर से निकाला, बिना कपड़ों के घसीटकर पीटा...मारता रहा थप्पड़

राजस्थान के जोधपुर की अजीत कॉलोनी में एक आदतन शराबी बेटे ने अपने पिता को घसीटते हुए घर से बाहर निकाला बिना कपड़ों के अर्धनग्न कर पीटा बीच सड़क थप्पड़ भी मारे। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है

/ Updated: Sep 20 2022, 11:06 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के जोधपुर जिले में रिश्तो और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सगे बेटे ने ही शराब के पैसे नहीं देने पर अपने पिता को बीच सड़क में जमकर पीटा। बेटे द्वारा पिता पर की गई बेरहमी की यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। सोमवार पुलिस रात आरोपी को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया है। लेकिन कई सितम होने के बाद भी पिता का कहना है कि उनके बेटे को पुलिस हिरासत से छोड़ा जाए। 

मामला जोधपुर के अजीत कॉलोनी का है। जहां राजेंद्र गौड़ नाम के बुजुर्ग के साथ उनके दो बेटे कुंती नंदन और छत्रसाल साथ में रहते हैं। दोनों बेटे बेरोजगार है और शराब पीने के आदि हैं। रविवार को छोटे बेटे छत्रसाल ने पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। ऐसे में जब राजेंद्र ने पैसे देने से मना कर दिया तो पहले तो छत्रसाल ने अपने पिता के कपड़े उतारे और उसके बाद उन्हें मारपीट करते हुए गली में ले गया। मारपीट होने के दौरान राजेंद्र ने कई बार उनको छोड़ने की गुहार लगाई। लेकिन छत्रसाल के एक भी बात का कोई असर नहीं हुआ। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव के राजेंद्र गौड़ को अपने बेटे को छुड़वाया।

घटना के बाद जब राजेंद्र गौड़ के भतीजे ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो राजेंद्र ने पुलिस कार्रवाई से भी मना कर दिया है। हालांकि पुलिस ने शांति भंग के मामले में सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसके बाद अब राजेंद्र गौड़ अपने बेटे छत्रसाल को पुलिस हिरासत से छोड़ने की बात कर रहे हैं। राजेंद्र गौड़ करीब 10 साल पहले हो चुके हैं। छत्रसाल अपने पिता राजेंद्र से पहले भी कई बार पैसे न देने पर विवाद कर चुका है।