हाथ जोड़ माफी माफी करता रहा युवक... लेकिन नहीं रुके कांग्रेस नेता के डंडे, धड़ल्ले से वायरल हो रहा Video

वीडियो डेस्क। डंडे से बीच बाजार में एक शख्स की पिटाई करते ये कांग्रेस नेता अशोक रॉयल हैं। ये बीच सड़क एक कार ड्राइवर की पिटाई कर रहे हैं। कार ड्राइवर की गलती इतनी थी कि फाटक पर नेता जी की खड़ी गाड़ी में पीछे से ड्राइवर की कार टच हो गई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। डंडे से बीच बाजार में एक शख्स की पिटाई करते ये कांग्रेस नेता अशोक रॉयल हैं। ये बीच सड़क एक कार ड्राइवर की पिटाई कर रहे हैं। कार ड्राइवर की गलती इतनी थी कि फाटक पर नेता जी की खड़ी गाड़ी में पीछे से ड्राइवर की कार टच हो गई। बौखलाए नेता जी लाठी डंडा ले ड्राइवर पर टूट पड़े। ड्राइवर मांफी मांगता रहा गिड़गिड़ाता रहा लेकिन नेता जी को तरस नहीं आया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर का है। इस पूरे प्रकरण को लेकर रायसिंहनगर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच करना शुरू कर दी है। 

Related Video