Video: अटेंडेंस नहीं बोला तो 7वीं के छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा, इतने डंडे मारे के घाव हो गए

राजस्थान के भरतपुर में  टीचर नेतराम मीणा स्टूडेंट्स की अटेंडेंस ले रहा था। इसी दौरान जब पीड़ित छात्र का नंबर आया तो वह ध्यान नहीं दे पाया और अटेंडेंस नहीं बोल पाया। इसके बाद से ही टीचर नेतराम ने उसकी जमकर धुनाई की।

/ Updated: Jul 22 2022, 08:09 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है। जहां अटेंडेंस ना बोलने पर एक सरकारी टीचर ने 7 वीं के छात्र की जमकर धुनाई कर दी। टीचर ने छात्र पर जमकर डंडे बरसाए। जिससे उसके पीठ पर गंभीर चोट भी आई है। स्कूल से लौटने के बाद जब छात्र ने अपने परिजनों को यह बात बताई तो पूरे मामले का पता चल पाया। घटना के बाद से सरकारी टीचर फरार है। शिक्षा विभाग ने भी टीचर को नोटिस जारी कर दिया है। दरअसल मामला भरतपुर के डीग कस्बे के किशनलाल जोशी सीनियर सैकेंडरी स्कूल का है। गांव का ही स्टूडेंट महेश सातवीं क्लास में पढ़ता है। 20 जुलाई को वह रोज की तरह अपने स्कूल पहुंचा। टीचर नेतराम मीणा स्टूडेंट्स की अटेंडेंस ले रहा था। इसी दौरान जब पीड़ित छात्र का नंबर आया तो वह ध्यान नहीं दे पाया और अटेंडेंस नहीं बोल पाया। इसके बाद से ही टीचर नेतराम ने उसकी जमकर धुनाई की।  वापस घर लौटने के बाद बच्चे ने परिजनों को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। पिटाई के बाद नेतराम फरार हो गया।  परिजनों का कहना है कि यदि जल्द टीचर को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह अब आंदोलन करेंगे। वहीं घटना के बाद अब शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रिंसिपल से घटना का स्पष्टीकरण मांगा है।