नवरात्र की अष्टमी पर देखें माता शारदा की विशेष आरती और श्रृंगार, दुर्लभ हैं ये दर्शन

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में स्थित मां शारदा भवानी का मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। नवरात्रों में यहां विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं। मां शारदा के चमत्कारों के ख्याति दूर दूर तक है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में स्थित मां शारदा भवानी का मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। नवरात्रों में यहां विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं। मां शारदा के चमत्कारों के ख्याति दूर दूर तक है। कहते हैं जो भी भक्त यहां सच्चे मन से मां की भक्ति करता है मां उस पर प्रसन्न होती है। यहां माता सती के गले का हार गिरा था जिस वजह से यहां का नाम मैहर पड़ गया। 1063 सीढ़िया चढ़कर ये दर्शन आपके लिए घर बैठे लेकर आए हैं। 

Related Video