1..2..3.. और कैच, कुछ ऐसे हुई इस दुल्हन की विदाई... हंसते हंसते गई लेकिन रुला गई

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक दुल्हन की विदाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां एक दुल्हन रोते हुए नहीं बल्कि हंसते हुए मायके से ससुराल के लिए विदा हुई। ये मस्तमौला दुल्हन (Chirpy Bride) आपका दिल खुश कर देगी। इसने विदाई की रस्म (Vidai Video) के दौरान पीछे चावल फेंकने से ही माहौल को पूरी तरह से बदल दिया था। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक दुल्हन की विदाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां एक दुल्हन रोते हुए नहीं बल्कि हंसते हुए मायके से ससुराल के लिए विदा हुई। ये मस्तमौला दुल्हन (Chirpy Bride) आपका दिल खुश कर देगी। इसने विदाई की रस्म (Vidai Video) के दौरान पीछे चावल फेंकने से ही माहौल को पूरी तरह से बदल दिया था। दुल्हन ने मुस्कुराते हुए चावल पीछे की तरफ फेंके और बोली- 1, 2, 3.. कैच। इस दौरान दुल्हन की मां रोने लगी तो बेटी ने अपनी मां के आंसू पोंछ उन्हें भी हौसला दिया। ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। 

Related Video