चाय का गजब दीवाना : सड़क पर बस रोककर चाय लेने चला गया ड्राइवर, वीडियो देखकर लोगों ने कहा- 'मौज कर दी बेटे'

बस ड्राइवर दिल्ली के कमला नगर स्थित एक फेमस चाय की दुकान के सामने बस रोकता है और वहां से चाय लेकर फिर बस में चढ़ जाता है। इस वीडियो को पास खड़े कुछ युवकों ने रिकॉर्ड कर लिया।

Share this Video

ट्रेंडिंग डेस्क. देश में चाय के दीवानों की कमी नहीं है पर आपने इस बस ड्राइवर जैसे चाय की दीवानगी शायद ही देखी हो। दिल्ली की डीटीसी बस के ड्राइवर को चाय की ऐसी तलब लगी कि उसने यात्रियों से भरी बस बीच सड़क पर रोक दी और चाय लेने उतर गया। बस ड्राइवर दिल्ली के कमला नगर स्थित एक फेमस चाय की दुकान के सामने बस रोकता है और वहां से चाय लेकर फिर बस में चढ़ जाता है। इस वीडियो को पास खड़े कुछ युवकों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो वायरल हो रहा है। वीडियो पर कई तरह के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। देखें वीडियो...

Related Video