डॉगी को लगी चोट तो खुद लंगड़ाते हुए पहुंच गया हॉस्पिटल, देखते ही डॉक्टर ने शुरु कर दिया इलाज

वीडियो डेस्क। उत्तर-पूर्व ब्राजील (North East Brazil) के जुआजीरो दो नोर्त (Juazeiro do Norte) में एक आवारा कुत्ता लंगड़ाते हुए क्लिनिक पहुंच गया। हालांकि यह कोई भी समझ नहीं पाया कि आखिर यह कुत्ता कैसे क्लिनिक तक पहुंचा। इसका सर्विलांस वीडियो कैमरे में कैद हो गया। पशु चिकित्सक ने सबसे पहले उसके नाखूनों को देखा और अच्छे गेस्चर के साथ उसके साथ घुल-मिल गया। फिर कुत्ते ने भी खुशी ने अपने पूंछ को हिलाया। बाद में जांच में कुत्ते में कैंसर के लक्षण मिले, और फिर कीमोथेरेपी के जरिए उसे ठीक करने में लग गए. कुत्ता अब डॉक्टर के निगरानी में है और स्वस्थ्य है।
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। उत्तर-पूर्व ब्राजील (North East Brazil) के जुआजीरो दो नोर्त (Juazeiro do Norte) में एक आवारा कुत्ता लंगड़ाते हुए क्लिनिक पहुंच गया। हालांकि यह कोई भी समझ नहीं पाया कि आखिर यह कुत्ता कैसे क्लिनिक तक पहुंचा। इसका सर्विलांस वीडियो कैमरे में कैद हो गया। पशु चिकित्सक ने सबसे पहले उसके नाखूनों को देखा और अच्छे गेस्चर के साथ उसके साथ घुल-मिल गया। फिर कुत्ते ने भी खुशी ने अपने पूंछ को हिलाया। बाद में जांच में कुत्ते में कैंसर के लक्षण मिले, और फिर कीमोथेरेपी के जरिए उसे ठीक करने में लग गए. कुत्ता अब डॉक्टर के निगरानी में है और स्वस्थ्य है।

Related Video