इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, वजह है ला नीना.... जानें कैसे होता है इससे मौसम प्रभावित?
वीडियो डेस्क। नवंबर के साथ ही ठंड का भी आगाज हो गया है। गुलाबी ठंड, सुबह की ठंडक के साथ ही लोगों ने स्वेटर, रजाई भी निकाल लिए हैं। नवंबर में ही लोगों को ठंड सताने लगी है। भले ही प्रदूषण ने ठंड के इस मौसम का मजा किरकिरा कर दिया हो। प्रदूषण की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है सुबह की हल्की धूप का मजा नहीं ले पा रहे हैं।
वीडियो डेस्क। नवंबर के साथ ही ठंड का भी आगाज हो गया है। गुलाबी ठंड, सुबह की ठंडक के साथ ही लोगों ने स्वेटर, रजाई भी निकाल लिए हैं। नवंबर में ही लोगों को ठंड सताने लगी है। भले ही प्रदूषण ने ठंड के इस मौसम का मजा किरकिरा कर दिया हो। प्रदूषण की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है सुबह की हल्की धूप का मजा नहीं ले पा रहे हैं। इस सबके बीच माना ये जा रहा है कि इस बार ज्यादा ठंड पड़ने वाली है। भारत में दिसंबर और जनवरी को मौसम में कड़ाके के ठंड रहती है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार इस बार भारत में सामान्य से ज्यादा मौसमी बारिश और कड़ाके की ठंड रह सकती है। और ऐसा ला नीना की वजह से है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये ला नीना क्या है। और इससे कैसे मौसम प्रभावित हो सकता है।