गणपति बप्पा के लिए बिलखती बच्ची, बप्पा से लिपट लिपट कर रोई... देखिए खूबसूरत Video

परिवार वाले बच्ची को समझा रहे थे कि बप्पा अपने घर जाएंगे लेकिन बच्ची नहीं समझ रही। कोई उसे बप्पा से दूर न कर दे इसलिए बच्ची गणपति की गोद में बैठ गई।  इस बच्चे का वीडियो देख आपका मन भी भावविभोर हो जाएगा। 
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। 10 दिन के गणेश उत्सव का आज समापन हो गया। अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन(Ganpati Visarjan) किया गया। गणपति विसर्जन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक प्यारी नन्ही भक्त लिपट कर गणपति से रोने लगी। परिवार वाले बच्ची को समझा रहे थे कि बप्पा अपने घर जाएंगे लेकिन बच्ची नहीं समझ रही। कोई उसे बप्पा से दूर न कर दे इसलिए बच्ची गणपति की गोद में बैठ गई। इस बच्चे का वीडियो देख आपका मन भी भावविभोर हो जाएगा। 

Related Video