घूमने आए लोगों से कुछ इस तरह मिला चीता, शख्स ने ली सेल्फी... देखें सांसे रोक देने वाला Video

चीताओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपको जरूर घबराहट हो जाएगी। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक चीता सफारी गाड़ी के सनरुफ पर कूदा और फिर आराम से बैठ गया।

Share this Video

वीडियो डेस्क। भारत में चीतों के आने के बाद पूरे देश में उनकी चर्चा है। इसी बीच चीताओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपको जरूर घबराहट हो जाएगी। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक चीता सफारी गाड़ी के सनरुफ पर कूदा और फिर आराम से बैठ गया। इसके बाद गाड़ी में सवार पर्यटकों ने चीते के फोटो भी लिये लेकिन हैरानी तो तब हुई जब एक शख्स गाड़ी के अंदर से ही चीते की तरफ पीठ करके सेल्फी लेने लगा। आप भी देखिए ये वीडियो।

Related Video