रजनीकांत की स्टाइल में स्टंट कर रहा था हमशक्ल, एक गलती में निकली हेड़की, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर मशहूर खिलाड़ियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक के हमशक्ल मौजदू हैं। कोई शाहरुख बन जाता है तो कोई अक्षय। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रजनीकांत का हमशक्ल। जनाब ने शक्ल तो रजनी कांत की ले ली लेकिन उनके जैसा दिमाग और स्टंट करने का तरीका कैसे कॉपी है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर मशहूर खिलाड़ियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक के हमशक्ल मौजदू हैं। कोई शाहरुख बन जाता है तो कोई अक्षय। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रजनीकांत का हमशक्ल। जनाब ने शक्ल तो रजनी कांत की ले ली लेकिन उनके जैसा दिमाग और स्टंट करने का तरीका कैसे कॉपी है। दरअसल, एक जनाब किसी फंक्शन में रजनीकांत बनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। पर जैसे ही उन्होंने रजनी सर की तरह स्टंट करने का प्रयास किया तो लोग जोर से हंस दिए। आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो। 

Related Video