वेज खाने के पैकेट में निकला सांप का कटा सिर... उड़ते विमान से सामने आया Shocking Video

सोशल मीडिया अजीबो गरीब घटनाओं से भरा पड़ा है। अक्सर कई शॉकिंग वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक उड़ते विमान का वीडियो सामने आया है जहां वेजेटेरिन खाने के पैकेट में सांप का कटा हुआ सिर निकला। वीडियो भी सामने आया 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक 19 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सनएक्सप्रेस एयरलाइन्स फ्लाइट का है। जहां एक ऐसी घटना हुई की क्रू मेंबर की चीख निकल गई। क्रू मेंबर ने जैसे ही वेज खाने का पैकेट खोला उसमें सांप का कटा हुई सिर निकला। सांप के सिर को देखकर क्रू मेंबर की चीख निकल गई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल है। इस घटना के बाद एयरलाइन ने फूड सप्लाई करने वाली कंपनी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कॉन्ट्रैक्ट को सस्पेंड कर दिया है। फ्लाइट तुर्की की राजधानी अंकारा से जर्मनी के डसेलडोर्फ के लिए उड़ान भर रही थी। देखिए वीडियो। 

Related Video