Video: ओ भाई... ओ भाई... और उफनते इरने में कूद गए सिख, पगड़ी खोल यूं बचाई लोगों की जिंदगी

वीडियो डेस्क। कनाडा से सिख समूह का एक वीडियो सामने आया है। जहां इस ग्रुप ने धार्मिक संहिता को अलग रखकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। दरअसल चार दोस्त लंबी पैदल यात्रा कर रहे थे। जहां उन्होंने देखा कि एक चट्टान पर फिसल कर एक झरने के नीचे एक पूल में गिर गए थे।

Share this Video

वीडियो डेस्क। कनाडा से सिख समूह का एक वीडियो सामने आया है। जहां इस ग्रुप ने धार्मिक संहिता को अलग रखकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। दरअसल चार दोस्त लंबी पैदल यात्रा कर रहे थे। जहां उन्होंने देखा कि एक चट्टान पर फिसल कर एक झरने के नीचे एक पूल में गिर गए थे। दो यात्रियों के बचाने के लिए सिख समूह ने लोगों को निकालने के लिए अपनी पगड़ी निकाली और रस्सी बनाकर दोनों शख्स की जान बचाई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। 

Related Video