कहां से आया Pizza, क्या है इसकी कहानी? अमीरों के इस खाने का गरीबों से जुड़ा है इतिहास

वीडियो डेस्क। पिज्जा का नाम तो खूब सुना होगा। और सुना ही क्यों होगा आपने खूब खाया होगा। बच्चों का सबसे फेवरेट फूड है पिज्जा, कुछ खाने का मन हो लेकिन बनाने का नहीं तो याद आता है पिज्जा। दोस्तो संग आउटिंग हो तो ऑर्डर किया जाता है पिज्जा। पिज्जा की कहानियां लोग अपने वाट्सअप स्टेटस से लेकर फेसबुक पर भी शेयर करते हैं।

Share this Video

वीडियो डेस्क। पिज्जा का नाम तो खूब सुना होगा। और सुना ही क्यों होगा आपने खूब खाया होगा। बच्चों का सबसे फेवरेट फूड है पिज्जा, कुछ खाने का मन हो लेकिन बनाने का नहीं तो याद आता है पिज्जा। दोस्तो संग आउटिंग हो तो ऑर्डर किया जाता है पिज्जा। पिज्जा की कहानियां लोग अपने वाट्सअप स्टेटस से लेकर फेसबुक पर भी शेयर करते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक की पसंद होता है पिज्जा। लेकिन क्या आप जानते हैं कहां से आया पिज्जा क्या है इसका इतिहास, क्यों लोगों की इतनी पसंद बनता चला गया। इतना ही नहीं पिज्जा को क्यों अमीरों का खाना कहते हैं। आइये आपको बताते हैं पिज्जा की कहानी।

Related Video