हाथी ने महावत को किया अंतिम प्रणाम तो फूट फूट कर रोने लगे लोग, इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा वीडियो

वीडियो डेस्क। प्रेम का रिश्ता कैसा होता है ये वीडियो आपको समझा देगा। ये वीडियो केरल के कोट्टयम का है जहां 74 साल के ओमानचेट्टन की कैंसर से मौत हो गई तो अंतिम बार अपने महावत को प्रणाम करने के लिए 20 किलोमीटर दूर से हाथी पहुंचा। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। प्रेम का रिश्ता कैसा होता है ये वीडियो आपको समझा देगा। ये वीडियो केरल के कोट्टयम का है जहां 74 साल के ओमानचेट्टन की कैंसर से मौत हो गई तो अंतिम बार अपने महावत को प्रणाम करने के लिए 20 किलोमीटर दूर से हाथी पहुंचा। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मार्मिक दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। ओमानचेट्टन 60 सालों से हाथियों का ध्यान रख रहे थे और ब्रह्मदातन नाम के इस हाथी से उनका लगाव पिछले 25 साल का था। ओमानचेट्टन जब भी ब्रह्मदातन से मिले सिर्फ प्यार ही किया, न कभी डांटा और न ही कभी पीटा। अपनी सूंड को उठाकर जब वह महावत के शव को अंतिम प्रणाम कर रहा था तो हर कोई फूट-फूटकर रो पड़ा। इसके बाद ओमानचेट्टन का बेटा हाथी को अलग ले गया।

Related Video