दुनिया के सबसे भारी विमान ने जब भरी उड़ान, दहशत में आ गए पाकिस्‍तानी

वीडियो डेस्क।  10 महीने तक जमीन पर रहने के बाद दुनिया के सबसे लंबे और सबसे भारी विमान एएन-225 ने अफगानिस्‍तान से पाकिस्‍तान के कराची हवाई अड्डे तक उड़ान भरी। यह विमान अमेरिकी सेना की वापसी को देखते हुए सैन्‍य साजो सामान लेकर अफगानिस्‍तान से वापस आया था। इस पाकिस्‍तानी विमान के कराची में उतरने का खौफनाक वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से अगस्‍त 2020 में इस दैत्‍याकार विमान की उड़ान को रोक दिया गया था। रूस में निर्मित अंतोनोव एन-225 विमान ने यूक्रेन की राजधानी कीव के गोस्‍तोमेल अंतोनोव एयरपोर्ट से उड़ान भरी। यह विमान अफगानिस्‍तान आया और वहां से सैन्‍य सामान लेकर कराची पहुंचा। इस वि वायरल वीडियो में यह कराची में घरों के ठीक ऊपर से जा रहा है। 
 

/ Updated: Jun 26 2021, 01:44 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  10 महीने तक जमीन पर रहने के बाद दुनिया के सबसे लंबे और सबसे भारी विमान एएन-225 ने अफगानिस्‍तान से पाकिस्‍तान के कराची हवाई अड्डे तक उड़ान भरी। यह विमान अमेरिकी सेना की वापसी को देखते हुए सैन्‍य साजो सामान लेकर अफगानिस्‍तान से वापस आया था। इस पाकिस्‍तानी विमान के कराची में उतरने का खौफनाक वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से अगस्‍त 2020 में इस दैत्‍याकार विमान की उड़ान को रोक दिया गया था। रूस में निर्मित अंतोनोव एन-225 विमान ने यूक्रेन की राजधानी कीव के गोस्‍तोमेल अंतोनोव एयरपोर्ट से उड़ान भरी। यह विमान अफगानिस्‍तान आया और वहां से सैन्‍य सामान लेकर कराची पहुंचा। इस वि वायरल वीडियो में यह कराची में घरों के ठीक ऊपर से जा रहा है।