आसिम और सिद्धार्थ की दोस्ती में आई दरार, दोनों में टास्क को लेकर हुई हाथापाई

वी रिएलिटी शो बिग बॉस में हर दिन किसी ना किसी के बीच तीखी बहस होती दिख रही है। घर में आसिम और सिद्धार्थ की जोड़ी की फैंस जमकर तारीफ करते थे अब वही जोड़ी टूटती नजर आ रही है। दरअसल, शो के एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share this Video

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में हर दिन किसी ना किसी के बीच तीखी बहस होती दिख रही है। घर में आसिम और सिद्धार्थ की जोड़ी की फैंस जमकर तारीफ करते थे अब वही जोड़ी टूटती नजर आ रही है। दरअसल, शो के एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रिआज टास्क को हार जाने के बाद आपस में बात कर रहे होते हैं तभी आसिम टास्क हारने का आरोप सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाते हैं, जिससे वो भड़क जाते हैं और दोनों का एग्रेसन इतना बढ़ जाता है कि वे एक-दूसरे को धक्का देते हैं और हाथापाई पर भी उतर आते हैं। दरअसल, बुधवार को टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में कैप्टेंसी का टास्क दिया गया था, जहां आसिम, विशाल और अरहान को एक टनल से बाहर निकलना था। टास्क के दौरान बिग बॉस ने विशाल को कैप्टेन का दावेदार बताकर टास्क से अलग किया। बाद में अरहान-असीम के बीच कॉम्पिटिशन हुआ। अरहान जहां 3 बार टनल से बाहर निकले, वहीं असिम एक बार भी बाहर नहीं निकल पाए, जिसे लेकर सिद्धार्थ और आसिम के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आसिम ने कहा कि अब वो गेम पूरी तरह से चेंज कर देंगे और वो अकेले खेलेंगे। 

Related Video