2 घंटे की बारिश ने खोल दी वाराणसी के नगर निगम की पोल, सड़क पर भरे गंदे पानी से होकर गुजर रहे लोग

वाराणसी में 1 दिन में हुई 2 घंटे की बारिश ने नगर निगम का पोल खोल दी। वाराणसी के कई क्षेत्रों में बारिश की वजह से जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। लोगों को अपने घरों से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है बनारस की गलियों में सीवर जाम होने की वजह से जल निकासी का कोई द्वार नहीं था जिसकी वजह से जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई।

/ Updated: Jul 22 2022, 06:02 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी में 1 दिन में हुई 2 घंटे की बारिश ने नगर निगम का पोल खोल दी। वाराणसी के कई क्षेत्रों में बारिश की वजह से जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। लोगों को अपने घरों से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है बनारस की गलियों में सीवर जाम होने की वजह से जल निकासी का कोई द्वार नहीं था जिसकी वजह से जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई।

बनारस के नगर निगम के समीप छीत्तूपुर क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति इतनी ज्यादा पैदा हो गई कि लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलें होने लगी लोगों ने कहा कि यह तो बनारस में आम बात है जब भी बारिश होती है इसी तरह जल जमाव की समस्या पैदा हो जाती है और हमें अपने घरों से बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वह इस मामले में जब नगर निगम अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नगर निगम ने कुल 178 सीवर की सफाई कर दी है लेकिन यह तस्वीरें नगर निगम के दावों को फेल करती दिखाई दे रही है कई जगहों पर ऐसी भी समस्याएं हैं जहां पर सीवर चोक ले लिया है या तो सीवर ओवरफ्लो हो चुका है अब नगर निगम एक तरफ अपनी सफाई और व्यवस्थाओं का हवाला दे रहा है लेकिन मानसून के पहले बारिश नहीं नगर निगम के दावों की पोल पट्टी खोल दी है।