CM योगी के अल्टीमेटम के बाद एक्शन में PWD मंत्री जितिन प्रसाद, सड़क खुरचकर निकाली मिट्टी, कहीं सामने करवाई नाप

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद एक्शन में दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने मुख्यालय पर छापेमारी की और कई सड़कों का औचक निरीक्षण किया।

/ Updated: Nov 02 2022, 12:39 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा 15 नवंबर तक प्रदेश में अभियान चलाकर सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया गया है। इस निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री  जितिन प्रसाद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अचानक ही पीडब्ल्यूडी मुख्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एचओडी को छोड़कर ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी गायब मिले। उन सभी से जवाब तलब किया गया। 

मंत्री जितिन प्रसाद ने बाराबंकी के दो इंजीनियरों को सस्पेंड करने और 6 अधिशासी अभियंताओं से स्पष्टीकरण भी मांगा है। इस बीच सीएम योगी की तय डेडलाइन को करीब आता देखकर मंत्री ने एक माह के लिए सभी अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। इसी के साथ सभी अधिकारियों को हर दिने होने वाले काम की प्रगति रिपोर्ट भी दिखानी होगी। कानपुर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के बीच बहस हुई थी। इसके बाद मंत्री जितिन प्रसाद खुद भाटिया तिराहे से पनकी रोड तक सीसी रोड देखने पहुंचे। यहां 34 करोड़ की सीमेंटेड रोड को खुरचा गया तो उससे मिट्टी निकल आई। इसके बाद ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया गया। मामले की जांच करवाई जा रही और अधिशासी अभियंता के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की संस्तुति भेजी गई है।