कानपुर के बाद उन्नाव में पोस्टर लगाकर हिंसा की साजिश, खुफिया विभाग समेत तमाम टीम एक्टिव

जिस जगह पर यह पोस्टर चिपकाया गया वहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे का दुकान नहीं है एक घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन वह काफी दिनों से खराब है कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने जानबूझकर यह साजिश रची है।

/ Updated: Jun 08 2022, 06:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर में एक सप्ताह पहले नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद जुमे के दिन बाजार बंदी को लेकर पोस्टर जारी किए गए थे। कानपुर में पुलिस सतर्क थी बावजूद जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई। बेकनगंज में जमकर बवाल हुआ और उसके बाद से लगातार दंगाईयो पर कार्यवाही हो रही है। इधर कानपुर से सटा उन्नाव में आज आगामी जुमे के दिन बाजार बंदी का पोस्टर चिपकाया गया। पुलिस को सूचना मिली तत्काल पोस्टर को हटा लिया है। अब पुलिस साजिश रचने वाले कि तलाश में जुट गई है। उधर इस्लामिक स्कॉलर उन्नाव ने इस पोस्टर को लेकर सफाई दी है कि ऐसा किसी ने साजिशन किया है।

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र एक मोहल्ले में एक दीवार पर आगामी जुमे के दिन बाजार बंदी को लेकर एक पोस्टर चिपका मिला। जिसमे आगामी दस जून को दुकान व कारोबार बंद रखने की बात लिखी। इसके साथ ही पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद की शान में गुस्ताखी करने के खिलाफ, की मोहम्मद से वफ़ा तूने, तो हम तेरे है, यह जंहा क्या चीज है लौह व कलम तेरे है। यह पोस्टर दीवार में चिपकने की सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पोस्टर को हटवा कर कब्जे में लिया है अब पुलिस पोस्टर लगाने वालों की जांच पड़ताल कर रही है। यह भी पोस्टर किसने लगाएं अभी इसका कुछ पता नहीं चल रहा है फिलहाल उन्नाव में हिंसा की साजिश रची गई है। क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है बहुत ही जल्द कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जहां पोस्टर लगा वहां रहते हैं ज्यादातर हिंदू परिवार
बताया जा रहा है सदर कोतवाली के जिस मोहल्ले में यह पोस्टर दीवार पर लगा पाया गया है वहां पर अधिकांश हिंदू परिवार के घर हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है किसी ने कानपुर की घटना को लेकर उन्नाव में भी हिंसा की साजिश रची है।

कानपुर के दंगे में शामिल युवक उन्नाव में तमंचे के साथ पकड़ा गया
कानपुर में हुए जुम्मे के दिन हिंसा के मामले में कानपुर पुलिस ने कई पोस्टर जारी किए हैं इसमें उन्नाव के गंगा घाट का रहने वाला शफीक पुत्र मैनुद्दीन निवासी गंगानगर थाना गंगाघाट भी शामिल था। बीते दिन गंगा घाट पुलिस ने उसे एक अवैध तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर किया और जेल भेज दिया है।

पोस्टर के बाद बोले इस्लामिक स्कॉलर उन्नाव
फैज हसन सफ़वी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि कुछ बड़े अधिकारियों से उन्नाव में बात हुई तो उन्होंने अवगत कराया उन्नाव के अंदर कुछ पोस्टर लगाए गए हैं फ्राइडे के दिन मार्केट बंद करने का आवाहन किया गया है पहले तो मैं यह बात बता दूं कि किसी भी मुस्लिम संगठन की तरफ से उन्नाव के न हमारे ना किसी मुस्लिम संगठन की तरफ से इस तरीके का एलाउंसमेंट किया गया है मार्केट बंद करने का  यह किसी ने शरारत की है शरारती तत्वों का काम है और पब्लिक से मेरी गुजारिश है इस पर काफी ध्यान न दीजिए आप जैसे कारोबार रोज करते हैं वैसे ही करिए यह पोस्टर लगाकर किसी ने आपसी सौहार्द को गंगा जमुनी तहजीब को खराब करने की कोशिश की है मगर ऐसा होगा नहीं  यह हम सबका नाम है और यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम हर चीज का ख्याल रखें।