अग्निपथ योजना: विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए तैयार हुआ विशेष प्लान, डीएम बोले- बच्चों को समझाया जाएगा

उन्नाव के डीएम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी, हमारे जनपद के बच्चे बहुत समझदार हैं निश्चित रूप से योजना के बारे में विस्तार से बताया जाएगा, तो इस योजना का लाभ उठाएंगे और अपना भविष्य उज्जवल करेंगे। 

/ Updated: Jun 18 2022, 04:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव में यहां केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लायी गई अग्निपथ स्कीम का पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं उन्नाव में गुरुवार और शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। वहीं अब जिला प्रशासन ने इस विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिये प्लान तैयार किया है, जिसके तहत प्रदर्शन कर रहे लोगों को इस योजना की जानकारी देने की प्लानिंग की है। हांलाकि छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पल-पल की अपडेट ले रहे हैं, वहीं डीएम, एसपी खुद मॉनिटरिंग कर मातहतों को निर्देश दे रहे हैं। 

वहीं एहतियात के तौर पर रेलवे फोर्स भी अलर्ट है। जिसके लिए पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी भी सख्ती के साथ स्टेशनों में चेकिंग कर रही है और आने जाने वालों पर निगाह रखी जा रही है। वहीं उन्नाव पुलिस कर्मियों ने भी उन्नाव स्टेशन पर पैदल मार्च किया। डीएम रवींद्र कुमार ने बताया की यह जो सरकार द्वारा योजना लाई गई है, अग्निपथ यह अत्यंत ही लाभकारी योजना है, इसमें केवल लोगों को इसकी जानकारी नहीं है, इसके लाभ मालूम नहीं है इसलिए लोग इसके कन्फयूजन में इस तरीके से अव्यवस्था की कोशिश कर रहे हैं। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा की हम लगातार अपने जनपद के बच्चों को समझा रहे हैं और इस योजना के बारे में विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। डीएम ने बताया की कुछ टीचर सहित कुछ एनसीसी के लोग हैं, जिनके माध्यम से भी हम लोगों ने बैठक कर इस योजना की जानकारी विस्तृत रूप से इस योजना के लाभ के बारे में बताया जाएगा।