ओपी राजभर को अखिलेश यादव ने दिया करारा जवाब, कहा-उन्हें झड़वाना-फुंकवाना पड़ेगा तभी वो ठीक होंगे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वाराणसी एय़रपोर्ट पहुंचे। उन्होंने यहां ओम प्रकाश राजभर के एसी वाले बयान पर करारा जबाव दिया। कहा कि सभी को पता है कि वह किसके इशारे पर ऐसा बयान दे रहे हैं। 

/ Updated: Jul 28 2022, 05:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। इसके पहले उन्होंने एसी से बाहर न निकलने के सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बयान पर कहा कि मुझे 22 साल हो गए सक्रिय राजनीति में मुझे और आप को समझना चाहिए कि वो किसके इशारे पर यह आरोप लगा रहे हैं। उनके अंदर आत्मा किसी और दल की आ गयी है। गांव- देहात में झाड़-फूक होती है न उन्हें झड़वाना-फूकवाना होगा तभी वो ठीक होंगे। उससे पहले ठीक नहीं होने वाले। सुरक्षा पर कहा उनकी कि जो भाजपा को खुश रखेगा उसे सुरक्षा मिलेगी। 

अपने चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन तोड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा शिवपाल का सम्मान नहीं कर पा रहा था इसलिए उन्हें स्वतंत्र कर दिया। उन्होंने कहा कि वो चाचा हैं और हमेशा चाचा रहेंगे। मेरे लिए खुशी की बात होगी कि वो अपना दल दोबारा बनाये , उसे दोबारा खड़ा करें। वो जो आवाज लोहिया जी की, जयनारायण जी की उठाना चाहते हैं उसे अपने दल में शामिल करें। अग्निवीर पर उन्होंने कहा कि देश के युवाओं का सपना तोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने नौजवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसका विरोध करते रहें। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों का धरम खाली इस्तेमाल करने के लिए है। क्यों लगाया गया दूध पर टैक्स। 

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन के बाद सड़क की पहली बरसात में उखड़ जाने को लेकर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे योजना प्रदेश की सबसे बड़ी योजना थी, क्या उसकी सीबीआई और ईडी की जांच होगी। उस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया और उद्घाटन के कुछ ही देर बाद हुई बारिश ने वहां गड्ढे कर दिए। इतनी बड़ी योजना में बड़े मापदंडों के बिलो बनी सड़क पर मै खुद चला और दो किलोमीटर में ही 2 पुल अधूरे हैं।