यूपी MLC चुनाव में पहली दफा किसी सांसद ने डाला वोट, स्मृति ईरानी को मिला इतिहास गढ़ने का अवसर

अमेठी के संयुक्त विधान परिषद चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। हालांकि 2022 के इस चुनाव ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है। ऐसा इसलिए हुआ है कि क्योंकि पहली बार अमेठी की सांसद ने भी इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची।

/ Updated: Apr 09 2022, 03:13 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सुल्तानपुर: अमेठी के संयुक्त विधान परिषद चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। हालांकि 2022 के इस चुनाव ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है। ऐसा इसलिए हुआ है कि क्योंकि पहली बार अमेठी की सांसद ने भी इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची। लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने यहां से सड़क मार्ग से गौरीगंज ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र तक का सफर तय किया। वहां पहुंचकर उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान वह मीडिया से भी मुखातिब हुईं। स्मृति ईरानी ने इस बीच राहुल गांधी पर तंज कसा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कई इतिहास गढ़ने का सुअवसर उन्हें प्राप्त हुआ है।