ग्राम प्रधान ने महिला को दिखाई दबंगई, पैसा का रौब दिखाते हुए दे डाली ऐसी धमकी

यूपी के जिले अमेठी में ग्राम प्रधान ने महिला को दबंगई दिखाने का मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि वह पैसों का रौब दिखाते हुए उसे कई बार जान से मारने की धमकी भी दी है। यह मामला शहर के मोहनगंज कोतवाली का है।

Share this Video

अमेठी: उत्तर प्रदेश के जिले अमेठी में एक महिला से ग्राम प्रधान दबंगई दिखाते हुए परेशान कर रहा है। इसी बात से परेशान होकर महिला ने थाने में पहुंचकर आपबीती सुनाई। महिला के अनुसार दबंग ग्राम प्रधान उसको मारने की धमकी देता है। महिला ने प्रधान पर आरोप लगाया है कि वह काफी समय से पैसा का रौब दिखाते हुए परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं वह पैसे के दम पर महिला से कहता है कि तुमको जहां जाना है जाओ, सब देख लेंगे। फिलहाल पीड़िता ने अपनी पूरी कहानी पुलिसकर्मियों को बताई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यह मामला शहर के मोहनगंज कोतवाली का है। इसी कोतवाली क्षेत्र के रस्तामऊ के दबंग प्रधान की हरकतों को लेकर महिला ने शिकायत की है।

Related Video