भीषण गर्मी के बीच गो-शाला में गोवंशों का बुरा हाल, अनदेखी के चलते जान गवा रहीं गाय

उन्नाव के बांगरमऊ की ग्राम पंचायत गढ़ा में बनी गौशाला की भयानक तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं। हर दिन गौशाला में दो से तीन गायों की मौत हो रही है। इस चिलचिलाती धूप में भूख की वजह से गाय की मौत हो रही है। गौशाला की गायों के लिए तैनात डॉक्टर अंदर नहीं आते है।

/ Updated: Apr 08 2022, 04:52 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव के बांगरमऊ की ग्राम पंचायत गढ़ा में बनी गौशाला की भयानक तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं। हर दिन गौशाला में दो से तीन गायों की मौत हो रही है। इस चिलचिलाती धूप में भूख की वजह से गाय की मौत हो रही है। गौशाला की गायों के लिए तैनात डॉक्टर अंदर नहीं आते है।

 यह आपके शहर और आपके गांव में घूमने वाला वही गोवंश है ।जिससे आप सब परेशान रहा करते थे ।आप की गलियों से चले जाने से शायद आपकी समस्या भले ही खत्म हो गई हो। मगर इनकी समस्या अभी भी वहीं है। अपने मालिकों की बेरुखी का शिकार यह दवाई उन्नाव प्रशासन द्वारा बनाई गई गौशाला में पहुंच तो गया है। मगर वहां इनका कितना ख्याल रखा जा रहा है। आप इनकी हालत देखकर अंदाजा लगा ही सकते हैं। खुले आसमान में चिलचिलाती धूप में खड़ी गाय कितनी परेशानियों का सामना कर रही हैं आप इन तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। गौशाला में मौजूद गौवंशो को ठीक तरह से चारा न मिलने की वजह से इनकी हड्डियां बाहर निकल आ रही है। ग्राम गढ़ा में बनी गौशाला का हाल देखिए गाय भूख प्यास से तड़प रही है, और कौवे उसे नोच रहे हैं।

Read more Articles on