हरदोई में मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, घायल पुलिसकर्मी का इलाज जारी 

मारपीट और छेड़खानी की शिकायत पर पहुंची हरदोई पुलिस की टीम पर हमले का मामला सामने आया। घायल पुलिसकर्मी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। इस बीच पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। 

Share this Video

यूपी के हरदोई में छेड़छाड़ और मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल थाना अरवल में पीआरवी ड्यूटी पर तैनात सिपाही विमल बाबू और होमगार्ड रामवीर को थाना क्षेत्र के रामनगर मुरचिया गांव में मारपीट और छेड़छाड़ की सूचना मिली थी। 

विमल बाबू के मुताबिक जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें शिकायतकर्ता मिला, जिसके बाद शिकायतकर्ता के साथ वह लोग आरोपियों के घर जा रहे थे। तभी रास्ते में ही 7-8 पुरुष और महिलाओं ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया,जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

Related Video